प्रेरणादायक कहानी: एक छोटी सी कोशिश प्रस्तावना कभी-कभी हमारी एक छोटी सी कोशिश भी किसी की जिंदगी बदल सकती है। यह कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसने अपनी छोटी सी कोशिश से पूरे गाँव की सोच बदल दी। कहानी शुरू होती है... राजू एक छोटे से गाँव में रहता था। वह बहुत होशियार था लेकिन उसके गाँव में लोग पढ़ाई को जरूरी नहीं समझते थे। वहाँ के बच्चे खेतों में काम करते थे और स्कूल जाना वक्त की बर्बादी मानते थे। राजू के माता-पिता ने किसी तरह उसे पढ़ने भेजा, लेकिन गाँव के बाकी बच्चे स्कूल नहीं जाते थे। यह देखकर राजू को बहुत दुःख होता था। उसने सोचा कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे गाँव के बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े। एक अनोखा तरीका राजू ने गाँव में एक पेड़ के नीचे छोटा सा पुस्तकालय बना दिया। वहाँ वह रोज़ शाम को बच्चों को कहानियाँ सुनाता और उनके साथ खेल-खेल में पढ़ाई करवाता। धीरे-धीरे बच्चे उसमें रुचि लेने लगे। एक दिन गाँव के मुखिया ने देखा कि बच्चे खेलते-खेलते पढ़ाई भी कर रहे हैं। उन्होंने पूरे गाँव में घोषणा की कि पढ़ाई बहुत जरूरी है और हर बच्चे को स्कूल जाना चाहिए। परिणाम कुछ ही महीनों में गाँव के लग...